Breaking News

दिग्विजय के ट्विट पर नरोत्तम का पलटवार, जब भी उगलते है आग ही उगलते है

भोपाल – दिग्विजय सिंह के ट्विट पर गृहमंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया । श्री मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के ट्विट को कोट करते हुए लिखा

“इनके लफ्जों के जहर से बचना लोगों, सांप भी इनसे उधार लेते हैं
कुछ लोगों की आदत हो गई है..इनके एक शब्द, एक ट्वीट, कोई बता दे जिसमें समाजहित की बात हो..जब भी उगलते हैं आग ही उगलते हैं। इसीलिए पहले पार्टी से, फिर जनता से दरकिनार हुए और अब ट्विटर भी दरकिनार कर रहा है*।

 

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …