गुना। एडीपीओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि जेएमएफसी न्यायालय आरोन में स्थायी वारंटी पप्पू पुत्र घीसा भील निवासी बरखेड़ी डांग को आरोन पुलिस द्वारा पेश किया गया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया।
उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना आरोन में अपराध क्र 188/11 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त अपराध का अभियोग पत्र न्यायालय आरोन में पेश किया गया था। विचरण के दौरान आरोपी के द्वारा न्यायालय में बार बार उपस्थित न होने की दशा में न्यायालय आरोन द्वारा आरोपी पप्पू भील को फरार घोषित कर दिनांक 24/09/2018 को स्थाई वारण्ट जारी किया गया था तथा उक्त स्थायी वारंट के पालन में आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
Manthan News Just another WordPress site