Breaking News

*24 घंटे में बदली “दयाराम”की जिन्दगी ,नरोत्तम ने जाना दर्द और चन्द घण्टो में कर दिया असम्भव को संभव..*.!

*24 घंटे में बदली “दयाराम”की जिन्दगी ,नरोत्तम ने जाना दर्द और चन्द घण्टो में कर दिया असम्भव को संभव..*.

*गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से सिस्टम का शिकार होने से बचा पुलिस का जबान*

*पुलिस का जबान मेरा परिवार का सदस्य मेरे होते अन्याय नही होने दुंगा*

यूं तो मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा जनसामान्य की मदद के किस्से आम है किन्तु कभी कभी यह मदद असम्भव को भी संभव कर डालती है। लोग जानते है नरोत्तम मिश्रा के पास से लोग खाली हाथ नही आते यमूमन स्थिति यह होती है कोई व्यक्ति मिश्रा जी के पास पहुचकर जब अपनी परेशानी बताता है तब सम्बन्धित अधिकारी के मुबाईल पर एक रिंग बजती है और सामने से आवाज आती है में नरोत्तम मिश्रा बोल रहा हूं जो व्यक्ति मेरे पास आया है इस व्यक्ति की समस्या का निराकरण करीये और व्यक्ति के अपने घर पहुचने से पहले ही निराकरण हो जाता है। यह किस्सा गृहमंत्री से मिलने जाने वाला हर व्यक्ति जानता है। बात जब खास हो जाती है जब उनके विभाग का एक हेड कॉन्टेवल जो सालों से सिस्टम से सिस्टम भटक रहा हो और एक दिन बाद वह
रिटायर होने जा रहा हो गृहमंत्री के निर्देश पर 24 घटे के अन्दर एक फाईल बल्लभ भवन के तीसरे, चौथे, पाॅचवे माले पर घुम कर गृह मंत्री के पास पहुचती है और हेड कॉन्टेवल की जिन्दगी बदल जाती है।जी हा हम बात कर रहें है उज्जैन ट्रैफिक थाने के हेड कॉन्टेवल दयाराम गोदिया की वे तीस साल से पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहें है। लेकिन जन्मतिथि में गढबढ के चलते दयाराम को आठ साल पहले 30 जून को रिटायर्मेंट होना था। भागे भागे दयाराम उज्जैन से 28 जून को भोपाल में अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा से मिले और जन्मतिथि में गफलत की बात उनको सुनाई अपर मुख्य सचिव राजेश ने गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी के सामने दयाराम की बात रखी फिर क्या था गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने निर्देश दिए फाइल 24 घंटे के अन्दर बल्लभ भवन के तीसरे, चौथे, पॉचवे माले से घुमती हुइ गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी के पास पहुंच गई और गृह मंत्री के प्रयास से ही आज दयाराम फिर से अपनी जिम्मेदारी पर काबिज है । डॉ मिश्रा ने फिर सिद्ध किया कि वे न सिर्फ सरकार के बल्कि जनता व कर्मचारियों के भी संकटमोचक है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …