Breaking News

सोनोग्राफी सेंटर: स्पर्श सेंटर का लाइसेंस निलंबित, दिव्यांश व शिवा का लाइसेंस स्थगित

शिवपुरी। जिले के सोनोग्राफी सेंटर को लेकर गत रोज हुई पीएनडीटी समिति की बैठक के बाद आज कुछ विकेट चटक गए हैं। सिद्धि विनायक के पास स्थित स्पर्श सोनोग्राफी सेंटर को निलंबित कर दिया है। जबकि दिव्यांश ओर शिवा को अस्थाई रोक में शामिल किया है। सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन ने बताया कि इन सेंटरों को लेकर गहन पड़ताल के बादआ आजयह कदम उठाया गया है।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …