Breaking News

गृहमंत्री की कांग्रेस MLA मोरवाल को चेतावनी ने अगर 2 दिनों में सरेंडर नहीं किया तो ऐसी कार्रवाई करेंगे जो प्रदेश में नजीर बन जाएगी।

गृहमंत्री की कांग्रेस MLA को चेतावनी- अपराधी बेटा 2 दिन में हाजिर नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई
गृहमंत्री ने कहा कि करण मोरवाल ने अगर 2 दिनों में सरेंडर नहीं किया तो ऐसी कार्रवाई करेंगे जो प्रदेश में नजीर बन जाएगी।

भोपाल, मध्य प्रदेश के उज्जैन के बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल (Congress MLA Murli Morwal)के बेटे करण मोरवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।एक तरफ इंदौर पुलिस (Indore Police) ने विधायक के बेटे को मोस्ट वान्टेंड घोषित किया है और जगह जगह पोस्टर लगाए गए है, वही दूसरी तरफ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक को चेतावनी देते हुए कहा है कि अपराधी बेटा 2 दिन में हाजिर नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रेप के मामले में फरार आरोपी कांग्रेस विधायक के बेटे करण मोरवाल पर इनाम 15 से बढ़ाकर 25 हजार किया जा रहा है।करण मोरवाल ने अगर 2 दिनों में सरेंडर नहीं किया तो ऐसी कार्रवाई करेंगे जो प्रदेश में नजीर बन जाएगी।इसके पहले गृहमंत्री ने कहा था कि करण मोरवाल केस में पीड़िता की राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा से हुई बातचीत के वायरल ऑडियो में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का चरित्र उजागर होता है।‌

बता दे कि कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर एक युवती के दुष्कर्म (Rape Case) का आरोप है और वो लंबे समय से फरार चल रहा है और पुलिस द्वारा उसे सरेंडर करने को कहा गया है, बावजूद इसके वह पेश नहीं हुआ है, ऐसे में मंगलवार को इंदौर पुलिस ने विधायक के छोटे बेटे शिवम को हिरासत में ले लिया ।वही बेटे करण पर इनामी राशि बढ़ा कर 15 हजार रुपये कर दी है और शासकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगाकार उसे वांटेड घोषित कर दिया था, इसके बाद आज गृहमंत्री ने कार्रवाई की है

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …