राम और रामसेतु पर सवाल उठाने वाले चुनावी हिन्दू है कमलनाथ:डॉ नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के हिन्दू वाले बयान पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ हिन्दू नही ,चुनावी हिन्दू है। वह ऐसे हिन्दू है जो भगवान राम और राम सेतु पर सवाल उठाने वालों के साथ सुर पर सुर मिलाते दिखते है।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि कमलनाथ को कहना क्यों पड़ रहा है कि वह हिन्दू है, हमने तो कभी नही कहा कि वह हिन्दू नही है। दरअसल वो कैसे हिन्दू है यह सब जानते है ।
राहुल गांधी हो या कमलनाथ यह सब चुनावी इच्छाधारी हिन्दू है। कमलनाथ जी ऐसे हिन्दू है जो भगवान राम व राम सेतु पर सवाल उठाने वालों के सुर में सुर मिलाते दिखते है। यह ऐसे हिन्दू है जो राम मंदिर निर्माण की तारीख पर सवाल उठाने पर चुप्पी साध लेते है जो कश्मीर पंडितो व सिक्खों के कत्लेआम पर खामोश रहते है।वो ऐसे हिन्दू है जो ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने पर खुश नही दिखते है।
गृह मंत्री ने कहा कि दरअसल कमलनाथ चुनाव आते ही हिन्दू साबित करने में लग जाते है। सावर्जनिक मंच से वह अपने को हिन्दू साबित ही इसलिए कर रहे है क्योंकि उन्हें चुनाव में फायदा चाहिए। कमलनाथ कुछ भी दावा कर ले सच जनता जानती है। कमलनाथ व कांग्रेस को इससे कोई फायदा नही होने वाला है।
गौरतलब है कि कमलनाथ ने पार्टी के एक कार्यक़म में कहा था कि उन्हें गर्व है कि वह हिन्दू है लेकिन बेवकूफ नही है।
कॉमेडी करने और सरकार चलाने में बहुत अंतर
पंजाब में सिंद्धू मूसेवाला की हत्या की घटना पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आप सरकार के आने के बाद पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। सिंगर मूसेवाला की हत्या इस बात का प्रमाण है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान मान को लेकर कहा एक कॉमेडियन परफॉर्मेंस तो दे सकता है, लेकिन सरकार नहीं चला सकता।
Manthan News Just another WordPress site