Breaking News

UP: 41520 पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी, पढ़िये पूरी डिटेल यहां

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 23520 नागरिक पुलिस व 18 हजार पीएसी के सिपाहियों के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया।


neet exam

कुल 41520 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा 18 व 19 जून 2018 को चार पलियों में सम्पन्न होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। इस पाली की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को केंद्र पर सुबह 8 बजे पहुंचना होगा। 9.30 बजे के बाद किसी को केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। परीक्षा 10 बजे से शुरू हो जाएगी।  


डेमोPC: डेमो

दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे के बीच होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को दोपहर 1 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। 2.30 परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए प्रदेश के 56 जिलों में सेंटर बनाए गए हैं।


exam shimla

प्रवेश पत्र दो चरणों में जारी किया जाएगा। पहले चरण में परीक्षा से दो सप्ताह पूर्व बोर्ड की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर अभ्यर्थी को उसके परीक्षा केंद्र की जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। यह सिर्फ अभ्यर्थी की जानकारी के लिए होगा।


UPSC IAS exam

दूसरे चरण का प्रेवश पत्र 15 जून को बोर्ड की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे से उपलब्ध होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ इसकी एक प्रतिलिपि केंद्र लेकर आना अनिवार्य होगा। 


Pune Shruti Vinod Shikhande top CDS exam

अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड में अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो चिकानी होगी। साथ ही पहचान के लिए पैन कार्ड, किसी कॉलेज का फोटो युक्त आईकार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट आदि लेकर आना होगा। आधार कार्ड को पहचान के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।


पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम

ऑन लाइन आयोजित की गई दरोगा भर्ती में हुई धांधली को देखते हुए भर्ती बोर्ड ने यह परीक्षा पेन, पेंसिल (ऑफलाइन) माध्यम से कराने का फैसला लिया है।


Police Bharti

कुल 300 अंकों की परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए हैं। गलत अंक के लिए 0.5 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।


exam shimla

प्रश्न सामान्य ज्ञान (38), संख्यात्मक और मानसिक क्षमता (38), मानसिक अभिरूचि, बुद्धिबल एवं तार्किक क्षमता (37) और सामान्य हिंदी (37) से पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।


exam shimla

बोर्ड अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर जूते न पहनकर आने की सलाह दी है। साथ ही ड्रेस कोड भी जारी किया है। सभी को हल्के और छोटे बटन के कपड़े पहनकर आने को कहा है।


डेमोPC: डेमो

पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 14 जनवरी को 23520 नागरिक पुलिस और 18 हजार पीएसी के सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था।


परीक्षाPC: अमर उजाला

 इसके लिए 22 जनवरी से 22 फरवरी तक आवेदन मांगे गए थे। इस दौरान साढ़े 22 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …