Published by: Akshay purohit
November 01, 2023
शिवपुरी ,
शिवपुरीजिले के अमोला घाटी पर नकाबपोश बदमाशों ने एक बाइक सवार के साथ पहले मारपीट की इसके बाद उसकी बाइक मोबाइल व नगदी लूटकर फरार हो गए इसकी शिकायत बाइक सवार ने सुरवाया थाने पर पहुंचकर दर्ज कराई है।
घटनाक्रम की जानकारी के अनुसार दिनेश पुत्र मिश्री जैन न्यू ब्लॉक जल मंदिर के पास शिवपुरी निवासी ने पुलिस को बताया कि वह है। बताया कि वज करैरा से शिवपुरी आ रहा था इसी दौरान आमोल पुल के पास आमोल घाटी पर नकाबपोश बदमाशों ने पहले सिर में पत्थर मारा रोका रोक लिया फिर उसके साथ जमकर मारपीट की और उसका मोबाइल बाइक 2 हजार की नगदी मोक्चर मीटर लूट कर फरार हो गए।
इस मामले की शिकायत फरियादी ने सुरवाया थाने पर दर्ज कराई पुलिस को दिनेश ने बताया कि 8 नकाबपोश्त बदमाशों ने उसकी मारपीट कर बाइक नगदी मोबाइल लूटकर फरार हो गए हैं। फरियादी की शिकायत पर से पुलिस ने नकाबपोश बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
Manthan News Just another WordPress site