Breaking News

कमलनाथ जी ने दतिया का अपमान कर माई का अपमान किया:डॉ नरोत्तम मिश्रा

Published by: Akshay purohit Nov 06, 2023

कांग्रेस कि तिजोरी गरीबो के लिए रही हमेशा खाली:सिंधिया

कांग्रेस का एक ही काम काम झूठ बोलना,वोट लेना

नरोत्तम जी से मेरा दिल का रिश्ता

कमलनाथ जी ने दतिया का अपमान कर माई का अपमान किया:डॉ नरोत्तम मिश्रा

बडौनी (दतिया) में श्री सिंधिया ने किया विशाल सभा को संबोधित

दतिया।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि झूठ का पुलिंदा लेकर चलने वाली कांग्रेस ने कभी भी गरीब,किसान व महिला सम्मान की चिंता नही की। कांग्रेस सरकार कि तिजोरी गरीबो के लिए हमेशा खाली ही रहती है। कांग्रेस है जो गरीबो से कहती है कि तिजोरी खाली है और दूसरी तरफ भाजपा है जो गरीबो से कहतीं है कि तिजोरी तुम्हारी है।श्री सिंधिया बडौनी दतिया में भाजपा प्रत्याशी व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में एक विशाल सभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि डॉ मिश्रा से मेरे राजनीतिक संबंध नही दिल के संबंध है इसलिए मेरा आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि उन्हें आपको जीताना ही है। इस अवसर पर डॉ मिश्रा ने भी कांग्रेस व कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कि कल ही कमलनाथ जी दतिया वालो को गुलाम बोल कर कर गए है। यह दतिया का अपमान है। दतिया का अपमान मतलब माई का अपमान होता है।दतिया की जनता कभी भी कांग्रेस को इसके लिए माँफ़ नही करेगी।*

विशाल सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि मेरी लड़ाई गरीब,किसान और महिलाओ को लेकर ही रही है।कांग्रेस और कमलनाथ जी ने पिछले चुनाव में झूठ बोले। कहा किसान का कर्जा माँफ़ कर देंगे। एक किसान का भी दो लाख का कर्जा माँफ़ नही किया। बोला, बेरोजगारी भत्ता देंगे एक को भी नही दिया।महिला सम्मान के लिए भी कुछ नही किया।

कांग्रेस सरकार बनने के बाद जब हमारी माताएं, बहने मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के पास गई कि सीएम साहब हमारे लिए आप कुछ करो तो उन्होंने यह कहते हुए उन्हें चलता कर दिया कि सरकार कि तिजोरी खाली है।

श्री सिंधिया ने कहा कि मैने देखा कि यह कांग्रेस सरकार

गांव,गरीब,किसान किसी के भी काम नही आ रही है तो उस कांग्रेस सरकार मैने बदल दिया।उन्होंने सभा की भीड़ से पूछा ..बोलो मेने गलत किया।

सभी ने एक सुर में कहा.. नही। उसके बाद भाजपा कि प्रदेश में सरकार बनी। जो तिजोरी गरीबो के लिए खाली थी वह तिजोरी मुख्यमंत्री शिवराज जी ने उनके लिए खोल दी। उन्होंने कहा कि अगर वो सरकार नही बदलते तो क्या

हमारी बहनों को हर महीने 1250 रुपए मिल रहे होते।किसानों को साल के 12 हज़ार रुपए मिल रहे होते। सरकार नही बदलते तो आज जो 12 लाख किसानों के कर्जे पर ब्याज माँफ़ हुआ है वो होता क्या ?आप बच्चियों कि शादी भी कन्यादान योजना में नही कर पा रहे होते।एक बात याद रख लेना अगर कांग्रेस के सरकार आई तो ये 12 हज़ार आने बंद हो जाएँगे ,बहनों के खातों में पैसे आने बंद हो जाएंगे। क्यूँकि जब 2018 में कांग्रेस की सरकार आई तो सम्बल योजना बंद कर दी , भाजपा के 51 सामाजिक योजना को बंद कर दिया था ।कांग्रेस सत्ता में आई तो बेटियों के विवाह का लाड़ली विवाह योजना बंद कर दी । मेरी आशा बहनों के 1500 रुपए काट दिए । इसलिए कांग्रेस को भूल कर भी नही लाना है।

 

श्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेसी आपके हित और विकास नहीं चाहते बल्कि केवल कुर्सी चाहते है। बड़े भाई और छोटे भाई कुर्सी देख कर लार टपकने लगती है , आजा आजा करते है और कांग्रेस में चक्कर कुर्सी का है और भाजपा में चक्कर विकास का है ।

 

*.. डॉ मिश्रा कि तारीफ की*

 

श्री सिंधिया ने कहा कि की में यहां डॉ नरोत्तम मिश्रा के लिए इसलिए आया हूं क्योंकि मेरे उनसे राजनीतिक संबंध नही दिल के सबन्ध है। मेरे स्व पिता जी के भी डॉ मिश्रा बहुत निकट थे। उसी तरह के संबंध मेरे साथ भी है। उन्होंने कहा कि डॉ मिश्रा उन बिरले नेताओ में है जो ठान लेते है वह हर कीमत पर पूरा करते है।ऐसी ही कुछ आदत मेरी भी है। डॉ मिश्रा में दतिया के विकास को लेकर जो जुनून है वैसा कम ही नेताओ में देखने को मिलता है।उनका जुनून ही था कि आज दतिया में एयरपोर्ट है। 100 करोड़ कि योजना जब तक उन्होंने केंद्र से पास नही करा ली मेरा पीछा नही छोड़ा।अब तो दतिया में 19 सीटर प्लेन उतरँगे लेकिन भविष्य में यहां से बड़े बड़े यात्री विमान भी उड़ान भरेंगे।लेकिन यह विकास कि उड़ान तभी जारी रह सकेगी जब तक आपका आशीर्वाद डॉ मिश्रा पर रहेगा।

श्री सिंधिया ने डॉ नरोत्तम मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ जनसेवक बताते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में भी मैं दतिया आता था तो गड्डों में सड़क ढूँढना पड़ती थी। आज नरोत्तम जी ने पूरे दतिया और आसपास सड़कों का जाल बिछा दिया है। दतिया तो पिछले पाँच सालों में कालेजों का शहर बन गया है मेडिकल कालेज से लेकर कितने कालेज खुल गए हैं। इनके जैसा जनसेवक और कोई नहीं हो सकता।उन्होंने कहा कहा कि सभी अपने दोनों हाथ उठा कर संकल्प लो कि इस बार भी आप सब डॉ मिश्रा को आशीर्वाद देंगे और उन्हें रिकार्ड मतों से जिताएंगे।सभी ने दोनों हाथ उठाकर संकल्प लिया।

 

*कमलनाथ जी ने माई का अपमान किया*

इसके पहले सभा को संबोधित करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी कल आये थे उन्होंने दतिया वासियों को गुलाम कहा। यह दतिया कि जनता मतलब दतिया का अपमान है । दतिया का अपमान मतलब माँ पीताम्बरा का अपमान है। क्योंकि यह दतिया माई कि नगरी है। माई का अपमान करने वालो को दतिया कि जनता कभी माँफ़ नही करेगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कमलनाथ ने माई का तो अपमान किया ही साथ ही माई कि नगरी में झूठ भी बोला। उन्होंने कहा कि उन्होंने दतिया के 27 हज़ार किसानों के कर्जे माँफ़ किये थे । जबकि सच यह है कि एक भी किसान का कर्जा उन्होंने माँफ़ नही किया था। यह माई कि नगरी है यहां अपमान व झूठ बोलने कि सजा भी तत्काल मिलती है। आपने देखा होगा कमलनाथ जी आये तो हेलीकाप्टर से लेकिन गए सड़क से । उनका हेलीकाप्टर उड़ नही सका। सड़क मार्ग से उन्हें जाना पड़ा। माई ने उन्हें आसमान से सीधे जमीन पर ला दिया।

डॉ मिश्रा ने कहा कि दतिया का कांग्रेस ने जो अपमान किया है उसे उसकी कीमत चुकानी होगी। दतिया कि जनता उसे सजा देगी।

डॉ मिश्रा ने कहा कि दतिया कि जनता इस बार कांग्रेस को इतनी बुरी तरह हराएगी की अगली बार कांग्रेस का कोई नेता दतिया का अपमान करने कि हिम्मत भी नही कर सकेगा ।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …