Breaking News

*गौद लिये गाव सिरसौद के साथ विजली विभाग का सौतेले व्यवहार*

मंथन न्यूज सचिन झा सिरसौद/* शिवपुरी जिले की करैरा तहसील व सांसद मंत्री के गोद लिये गांव मे विजली विभाग सौतेला व्यवहार करते दिखाई दे रहा नेता यहा अकार विजली देने का बादा करते है और यहा विजली विभाग के जिम्मेदार लोग सौतेला व्यवहार करते दिखाई देते है यहा सांसद मंत्री ने जनता को बादा किया था की आपका गांव अब मेरा गांव हो चुका है और आपको  विजली से वंचित नही होना पड़ेगा  लेकिन यहा विजली विभाग दिन मे 30 से 40 बार  कटौती करता  जिससे उपभोक्ता लोग मे विजली विभाग के खिलाफ अक्रोश  दिखाई देता है विजली विभाग किन तरह से  विजली दे रहा है आर्दश ग्राम मे पूरे एक  दिन मे विजली को एक बार मे ठीक से नही  दिया जा रहा उसी मे   पूरे दिन के  हर एक घंटे मे 30 मिनिट की कटौती की जाती है यानिकी पूरे दिनभर मे विजली विभाग सिर्फ गोद लिये गांव मे सिर्फ दिन मे 4 घंटे विजली दे पा रहा है ऐसी भीषण गर्मी मे उपभोक्ताओ को बड़ी परेशानी का समाना करना पड़ रहा और यहा की जनता के साथ सौतेला व्यवहार होता दिखाई दे रहा है जबकि सांसद मंत्री ने कहा था की जब मे इस गांव को गोद ले रहा हो तो आपको सारी सुविधा होगी और विजली पूरे दिन रात मे 18 से 20  घंटे मिलेगी लेकिन विजली बिभाग सासंद के फरमान को अनदेखा कर मात्र 12घंटे से कम विजली दे रहा
वही दूसरी ओर सिरसौद  खूबतपुरा टपरा पर विजली  कर्मचारी से साठगांठ करके लोग  शासन की लाखो रूपये की विजली चोरी दड़ेआम करते दिखाई देते ,,

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …