*झलवासा पंचायत भ्रष्टाचार में NO.1*
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*आखिर क्यों नहीं होती झलवासा पंचायत पर कार्रवाई*
*क्या इंजीनियर, सब इंजीनियर ,जनपद सीईओ सभी लोग हैं भ्रष्टाचार मैं शामिल*
मामला-
*नए स्कूल से पुराने स्कूल तक डाली गई सीसी रोड*
सरकार बदल गई लेकिन अधिकारियों के काम करने का तरीका नहीं बदला जो काम 2 साल पहले स्वीकृत हुआ था ठीक आचारसंहिता के नजदीक आते आते पूरा कर दिया गया क्योंकि आचार संहिता के बाद नया निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता ,इसलिए शासकीय पैसे को ठिकाने लगाने में सरपंच सचिव द्वारा घटिया काम को अंजाम दिया गया
सूत्रों की मानें तो एक मोटा कमीशन वरिष्ठ अधिकारियों तक भेजा जाता है यही कारण है जनपद सीईओ द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता रहा है पोहरी जनपद में ऐसी एक नहीं कई पंचायत हैं जिनमें घटिया किस्म
का निर्माण कार्य वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में बखूबी किया गया है ।
*जबकि एक पंचायत में तो फर्जी तरीके से सहायक सचिव की नियुक्ति भी फर्जी डिप्लोमा लगाकर कर दी गई*।
अब देखना होगा कि वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में पूरा मामला आ चुका है उस पर अब बरिष्ठ अधिकारी कोई कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा पाएंगे या एक मोटी रकम लेकर मामले को चलता कर दिया जाएगा…..
*ध्रुव शर्मा*
✍
*8770628029*
*8982582455*
Manthan News Just another WordPress site
