मंथन न्यूज़ पूनम पुरोहित – मध्य प्रदेश के जनसंपर्क एवं जलसंसाधन मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र दतिया में विकाश करने के साथ दतिया वासियो को मनोरंजन कराने में पीछे नहीं है डॉ मिश्र ने इसी क्रम में अब बहु प्रतिष्टित गायक सोनू निगम को दतिया की धरती पर जनता के उत्साह वर्धन के लिए आमंत्रित किया है गायक सोनू निगम 15.03 . 2017 को अपने लोकप्रिय गानो ,कल हो न हो , सूरज हुआ मध्यम ,जुवी डूवी ,तेरा रंग बल्ले बल्ले ,संदेसे आते है जैसे लोकप्रिय गानो से दतिया की जनता को ,आनन्दित करेंगे अभी कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आनंदम विभाग की शुरुवात की है !इसी क्रम में मंत्री डॉ मिश्र दतिया की धरती पर आनंदम को पूर्ण रूप से जनता तक पहुँचाने का कार्ये करते रहे है !आनंदम को दतिया की धरती पर उतारने का मंत्री डॉ मिश्र का प्रयाश अदुत्तीय हैअब तक देश के प्रतिस्थित और लोकप्रिय अभिनेता और गायको मंत्री डॉ मिश्र दतिया की धरती पर आमंत्रित कर चुके है इसमे अल्का याग्निक ,आशुतोष राणा ,राजपाल यादव ,हेमा मालिनी ,और कई सारे गायक सुनीधि चौहान ,और अब सोनू निगम भी दतिया में आकर अपने गानों से दतिया की जनता को आनंदित करेंगे
Manthan News Just another WordPress site