मंथन न्यूज करेरा : करैरा विश्राम ग्रह प्रागंण में गुरूवार को आयोजित मेले में भीड़ नही जुट सकी ! इसके चलते शासन द्वारा मेले पर खर्च की गई लाखों रूपय की राशी वरवाद हो गयी जबकि आमजन की समास्याओ का निराकरण नही हो सका शासन द्वारा सरकार की राशी का दुरूप्योग तो बराबर किया जा रहा है पर सरकार की ना तो योजनाओ की जानकारी ग्रामिण स्तर तक भेजी जा रही है ओर ना हि अन्तोदय मेले के प्रचार प्रसार ग्रामिण इलाको तक किया इस कारण ग्रामिण लोगों को मेले की जानकारी नही मिल सकी ! यही कारण है कि अधिकारियों के आने तक भीड़ नही आयी ! यही नहीं मेले में विभिन्न विभागों के लगे स्टॉलो पर समास्या लेकर आये ग्रामिणों की संख्या जहॉ नगण्य रही , वही विभागों प्रमुख भी दिखाई नही दिय , महज ओपचारिकता निभाने के लिय उन्होंने अपने यहॉ के चपरासी या बाबुओ के भरोसे अत्योंदय मेले जैसी महत्वपूर्ण शासन की योजना को पलिता लगा दिया ! कुछ विभागों के स्टोलों तक तो एक भी समास्या का आवेदन तक नही पहुँचा !जिसमें , लोक सेवा क्रेन्द्र ,वन विभाग , आदिम जाति कल्याण विभाग , कृषि विभाग सहित कई विभाग शामिल है ! खाला पडें काउन्टर को देख कर ऐसा लग रहा था कि जनता को कोई समास्या ही नही ! इतने सभीमहत्वपुर्ण विभागों के स्टॉलो पर समास्या ना आना यह सिद्ध करता है ! की प्रशासनिक अधिकारी जिस अन्तयोंदय मेले के माध्ययम से अतिंम छोर के व्यक्ति को लाभ दिलाने की बात करते है यह सिर्फ दिखावा बन कर रह गया ! जिसके कारण मेले में ना भीड़ जुटी ना जनता अपनी समास्या सुना पाई !
Manthan News Just another WordPress site