मंथन न्यूज शिपुरी : इन दिनों हो रहीं रेल दुर्घटनाओ को देखते हुये गीता पब्लिक स्कूल के कझा 9 के छात्रो ने आई आर सेंन्सर का उपयोगं कर ट्रेंन मॉडल बनाया है ! जिसमें यदि कोई व्यक्ति या जानवर ट्रेन के सामने आ जाता है तो ट्रेन का ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम एक्टिवेट हो जायेगा ! जिससे ट्रेन ऑटोमेटिक्ली कुछ दूरी पर चलकर रूक जायेगी ! जैसै ही वह व्यक्ति या जानवर सामने से हट जायेगा ट्रेन अपने आप चलना शुरू कर देंगी !इस प्रोजेक्ट को संस्कार तिवारी , तनिश ,आदित्य समाधिया ,अभिषेक सिकरवार,मोहित वशिष्ठ ,सचिन ने तैयार किया है ! छात्रो का कहना है कि हमारा फ्यूचर प्लान ट्रेन ट्रेक के बाईव्रेशन पर ऐसा डिवाइस बनाने का है , जो पटली के टूटे होने या झतिग्रस्त होने पर ट्रेन चालक को सूूचना देगा ,ताकि किसी भी प्रकार के हादसे या दुर्घटना से बचा जा सके!
Manthan News Just another WordPress site