MP: IAS अफसरों का तबादला, छिंदवाड़ा कलेक्टर वेद प्रकाश अपर आयुक्त उच्च शिक्षा बनाए गए
मध्य प्रदेश में 9 और IAS अफसरों का तबादला कर दिया गया है. सोमवार देर शाम मंत्रालय ने ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया. जिन IAS अफसरों का तबादला किया गया, उनमें एक सचिव और 6 उपसचिव शामिल हैं.
मध्य प्रदेश में 9 और IAS अफसरों का तबादला कर दिया गया है. सोमवार देर शाम मंत्रालय ने ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया. जिन IAS अफसरों का तबादला किया गया, उनमें एक सचिव और 6 उपसचिव शामिल हैं. छिंदवाड़ा कलेक्टर वेद प्रकाश को अपर आयुक्त उच्च शिक्षा बनाया गया है.क्षिप्रा नदी में पानी की कमी के कारण अमावस्या स्नान गंदगी में करने के मामले में हटाए गए उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह को उपसचिव, नगरीय विकास एवं आवास बनाया गया. शिवपुरी कलेक्टर पद से हटायी गयी शिल्पा गुप्ता को कार्यपालक संचालक, औद्योगिक विकास निगम में पोस्टिंग दी गयी है.
कमलनाथ शासन में अफसरों का तबादला जारी है. पिछले एक महीने से लगातार यह क्रम बना हुआ है. सोमवार देर शाम 9 और आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया. ये सभी अफसर मंत्रालय में अटैच थे. अब इन्हें मैदानी पोस्टिंग दी गई है. एक सचिव और 6 उपसचिव को नयी पोस्टिंग दी गई.ये भी पढ़ें –
1-कमिश्नर कमर्शियल टैक्स इंदौर को बदल दिया गया है. अब डी पी आहूजा इंदौर के नये कमिश्नर कमर्शियल टैक्स होंगे.
2-पवन कुमार शर्मा – सचिव, मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग
3-राघवेंद्र सिंह – आयुक्त उच्च शिक्षा
4-वेद प्रकाश -अपर आयुक्त उच्च शिक्षा
5-मनीष सिंह – उपसचिव, नगरीय विकास एवं आवास
6-शिल्पा गुप्ता -कार्यपालक संचालक, औद्योगिक विकास निगम
7-दिलीप कुमार – कार्यपालक संचालक, राज्य खनिज निगम
8-वीरेंद्र सिंह रावत – अपर आयुक्त, सागर
9-कर्मवीर शर्मा – उप सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्तिये भी
कमलनाथ शासन में अफसरों का तबादला जारी है. पिछले एक महीने से लगातार यह क्रम बना हुआ है. सोमवार देर शाम 9 और आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया. ये सभी अफसर मंत्रालय में अटैच थे. अब इन्हें मैदानी पोस्टिंग दी गई है. एक सचिव और 6 उपसचिव को नयी पोस्टिंग दी गई.ये भी पढ़ें –
1-कमिश्नर कमर्शियल टैक्स इंदौर को बदल दिया गया है. अब डी पी आहूजा इंदौर के नये कमिश्नर कमर्शियल टैक्स होंगे.
2-पवन कुमार शर्मा – सचिव, मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग
3-राघवेंद्र सिंह – आयुक्त उच्च शिक्षा
4-वेद प्रकाश -अपर आयुक्त उच्च शिक्षा
5-मनीष सिंह – उपसचिव, नगरीय विकास एवं आवास
6-शिल्पा गुप्ता -कार्यपालक संचालक, औद्योगिक विकास निगम
7-दिलीप कुमार – कार्यपालक संचालक, राज्य खनिज निगम
8-वीरेंद्र सिंह रावत – अपर आयुक्त, सागर
9-कर्मवीर शर्मा – उप सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्तिये भी
Manthan News Just another WordPress site
