Breaking News

कैबिनेट मंत्री इमरती देवी की फिसली जुवान सरकार आपकी है अब कोई लीगल काम नहीं होगा

शिवपुरी/बैराड़। जब प्रदेश में हमारी सरकार नहीं थी, तो हमारी सुनवाई नहीं होती थी,मैं भी दस साल से विधायक हूं। लेकिन अब सरकार आपकी है और अब कोई भी लीगल काम नहीं होगा। यह बात सोमवार को बैराड़ में आयोजित एक स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने कही,तो इसे सुनकर कांग्रेस के नेता भी सकते में आ गए। पोहरी विधायक के घर शोक व्यक्त करने आईं इमरती देवी ने लगे हाथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आह्वान भी कर दिया। प्रदेश की महिला बाल विकास विभाग की केबीनेट मंत्री इमरती देवी सोमवार की दोपहर पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा के घर उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचीं।
चूंकि इमरती देवी मोहना-बैराड़ रोड से होकर पोहरी के राठखेड़ा गांव पहुंचने से पूर्व बैराड़ में आयोजित एक स्वागत कार्यक्रम में पहुंचीं। जहां इमरती देवी ने कहा कि पहले हमारी सरकार नहीं थी,इसलिए हमारी सुनवाई नहीं होती थीं। लेकिन अब 15 साल बाद हमारी सरकार प्रदेश में बनी है और मुझे तीन विधायकों की जिम्मेदारी दी है, जिसमें सुरेश राठखेड़ा व करैरा के जसवंत जाटव भी शामिल हैं। इसलिए आप लोग अब चिंता न करें,आपका कोई भी लीगल काम नहीं होगा।
अपनी इस लाइन को बोलने के बाद इमरती देवी कुछ देर के लिए रुकीं जरूर, लेकिन उन्हें यह अहसास ही नहीं हुआ कि वो कुछ गलत बोल गईं। इसलिए उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मेरा मोबाइल नंबर आप सभी लोग लिख लें और मेरा फोन मेरा पीए या गनमैन नहीं बल्कि मैं खुद उठाती हूं।
इमरती ने कहा कि अब आपके साथ सुरेश राठखेड़ा, इमरती देवी और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। केबीनेट मंत्री ने कहा कि आप सभी लोगों ने पोहरी से सुरेश राठखेड़ा को जिताकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग किया है, उसी तरह अब लोकसभा चुनाव में भी बड़ी जीत दिलाकर केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनाएं। क्योंकि प्रदेश के साथ ही जब केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार होगी,तो कार्यों की गति और भी बढ़ जाएगी।

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …