मध्य प्रदेश के भोपाल फैमिली कोर्ट में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। स्मार्टफोन के कारण कपल के बीच तलाक की नौबत आ गई थी। लेकिन कोर्ट ने उनका मामला कुछ ऐसे रोचकता से सुलझाया
भोपाल : स्मार्टफोन ने आज की लाइफ जितनी आसान कर दी है वहीं रिश्तों में कहीं न कहीं दरार लाने भी शुरू कर दिए हैं। व्हाट्सअप, फेसबुक और ऐसे ही कुछ सोशल मीडिया एप नो लोगों की जिंदगी को अपने हिसाब से कंट्रोल करना शुरू कर दिया है ही कारण है औऱ रिश्ते कमजोर पड़ते जा रहे हैं। रिश्तों में दूरियां आ रही हैं। दोस्तों में, पेरेंट्स-बच्चों में पति-पत्नी के बीच रिश्तों में आमतौर पर इसका असर देखने को मिलता है। अब मध्य प्रदेश के भोपाल में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।
काउंसलिंग के दौरान पत्नी संगीता ने बताया कि उसका पति स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है और उसे एक फीचर फोन दे रखा है, इतना ही नहीं वह उसे अपने घर पर बात भी नहीं करने देता है। इस पर पति ने कहा कि वह अपने घर से स्मार्टफोन लेकर आई थी लेकिन वह दिनभर मोबाइल मं मैसेजिंग करने में और सेल्फी लेने में लगी रहती थी। इस चक्कर में उसने घर पर ध्यान देना छोड़ दिया था और कई-कई बार तो वह खाना भी नहीं बनाती थी। इसी बात से उसने उसके पास से स्मार्टफोन लेकर उसे फीचर फोन पकड़ा दिया।
दोनों की बातें सुनने के बाद कोर्ट हैरान रह गया। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि पत्नी जब घर का सारा काम खत्म कर लेगी तब ही मोबाइल फोन छुएगी। इसके अलावा एनीवर्सरी पर पति उसे स्मार्टफोन लाकर देगा। यहां पढ़ें पत्नी ने पति के सामने कौन सी सात शर्तें रखीं-
- साल में एक बार पत्नी को घुमाने के लिए शहर से बाहर ले जाना होगा।
- महीने में एक बार होटल में पत्नी को खाना खिलाना होगा।
- पति को हर 15 दिन में एक बार कोई फिल्म दिखानी होगी।
- हर महीने पति, पत्नी को खर्च के रूप में दो हजार रुपये देगा, जिसका हिसाब भी नहीं पूछना होगा।
- पत्नी के घरवालों के यहां होने वाले फंक्शन पर पति कोई टिप्पणी नहीं करेगा।
- पति कभी भी पत्नी को मायके फोन करने से रोक नहीं सकता है।
- मायके वालों के खिलाफ पति कोई भी अपशब्द नहीं कहेगा।