Breaking News

सत्संग सुनने से मानव से महामानव बना जा सकता है: महात्मा दयावती बाई*

*ठाकुर बाबा मंदिर पर महा सत्संग का आयोजन संपन्न*
फोटो सहित लगावे
शिवपुरी सत्संग मन को साफ करता है तन को जल से धुलाना तो सरल है मगर मन को निर्मल मनाना बड़ी बात है और मन को निर्मल सत्संग  के माध्यम से ही  किया जा सकता है  सत्संग को मन से सुनने पर व्यक्ति के जीवन में कौन सा परिवर्तन आ जाए यह पता नहीं चलता क्योंकि सत्संग  सुनकर मानव से महामानव बना जा सकता है सत्संग के माध्यम से संत जो दयालु होते हैं मन की मैल को धोते हैं सत्संग सुनते समय हमेशा प्रयास करें कि अपने साथ और भी लोगों को लाएं क्योंकि जिस समय संत रविदास से मिलने मीरा जी पहुंची और उन्होंने सत्संग सुनने का आग्रह किया तो संत रविदास जी ने कहा कि सत्संग अकेले को नहीं सुनाया जा सकता है इसके लिए पहले तुम अपनी बस्ती के लोगों को लाओ और लोगों को  इकट्ठा करने के लिए मीरा जी ने मेवाड़ में बीच बाजार में पैरों में घुंघरू बांधकर नृत्य किया और लोगों को इकट्ठा किया और लोग जब इकट्ठा हुए तो उन्होंने संत रविदास जी महाराज से आग्रह किया कि वह  अब सत्संग प्रारंभ करें तो इस तरह सत्संग का अपने आप में बहुत महत्व है सत्संग मानव जीवन को पूरी तरह से परिवर्तित कर सकता है यह कहना था महा सत्संग में पधारी सतपाल जी महाराज की परम शिष्या महात्मा दयावती बाई का जो ठाकुर बाबा मंदिर बिग सिनेमा रोड फतेहपुर में आयोजित महा सत्संग  प्रवचन कर्ता के रूप में मौजूद थी आपको बता दें कि सतपाल जी महाराज की परम शिष्या  महात्मा अंबालिका बाइ के मार्गदर्शन में पिछले 2 वर्षों से लगातार शिवपुरी में हर माह एक महा सत्संग का आयोजन मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में किया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों में भगवत नाम  सुमिरन कर जीवन का उद्धार  करने के साथ धर्म जागरण करना है यह महा सत्संग दोपहर 1बजे से प्रारंभ होकर  4 बजे तक चला इस महा सत्संग में मुख्य रूप से बद्रीनाथ धाम से पधारी महात्मा के रूप में मालवी बाई, साध्वी  सालवी बाई, साध्वी दयावती बाई,साध्वी   सैला बाई मुख्य रूप से  प्रवचन कर्ता  के रूप में उपस्थित थी मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्य दिनेश राठौर ने बताया कि हमारी समिति द्वारा द्वारा यह कार्यक्रम पिछले 2 सालों से लगातार हर माह कराए जा रहे हैं 2019 का यह पहला कार्यक्रम था यह कार्यक्रम हर बार वैसे तो कम्युनिटी हॉल या मानस भवन में होता था परंतु इस बार आयोजन समिति द्वारा यह तय किया गया कि अब कार्यक्रम धार्मिक स्थल या मंदिर पर किया जाए इसलिए इस बार का आयोजन ठाकुर बाबा मंदिर पर रखा गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए मानव उत्थान सेवा समिति के पीडी झा, महेश उपाध्याय, बीएल गोयल, श्रीकांत गौर, शिवराज सिंह यादव, डॉक्टर तुला राम यादव, राजीव यादव,बाबूलाल राठौर, सुरेश राठौर, हरीराम राठौर, रमेश रजक, मोहन सिंह, रघुवीर शर्मा,धनीराम रावत, देशराज, ब्रजमोहन खोरघार, राधेश्याम शर्मा, रघुवीर सिंह यादव, आसाराम सेन,बाबूलाल ओझा, महेश चौरसिया, शांति बाई राठौर, समता  भार्गव, किरण राठौर,उषा राठौर, मनीषा राठौर, मुन्नी राठौर, गीता राठौर ,विमला यादव,जानकी यादव, महेश बाइ आदि ने महा सत्संग में पधारे सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया है

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …