Breaking News

सबको पता है कमलनाथ की चक्की कैसा पीसती है:

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमलनाथ को नामदार का दरबारी बताते हुए कहा कि वे जो बोलते हैं, वे नामदार की बातें होती हैं। कमलनाथ दशकों से चार पीढ़ियों की सेवा करते आ रहे हैं वे उनके राजदरबारी हैं। उनके मुंह से निकली हुई हर एक बात ऊपर से आती है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मंदसौर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि आजकल कमलनाथ बंद कमरे में बैठकर जाति-समुदाय को भड़काने का काम कर रहे हैं। वे तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। इस तुष्टिकरण की राजनीति से देश और प्रदेश को बचाना है। कमलनाथ कहते हैं कि उनकी चक्की बड़ी देर से चलती है, लेकिन पीसती बड़ा बारीक है। लेकिन यह सबको पता है कि कैसा पीसती है? 
सिख विरोधी दंगे इसका जीता-जागता सबूत हैं। कमलनाथ जब केंद्र में मंत्री थे तो किसानों के चावल को कितना बारीक पीसा था, यह भी सबको पता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल का दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू बनवाया, तो कांग्रेस के लोगों को पेट में दर्द हो रहा है।

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …