Breaking News

मध्यप्रदेश में जल्द खिलेगा “कमल” अब “नाथ” के पास “सत्ता” बचाने का समय खत्म, कांग्रेस में हड़कंप!

मध्यप्रदेश में जल्द खिलेगा “कमल” अब “नाथ” के पास “सत्ता” बचाने का समय खत्म, कांग्रेस में हड़कंप!

भोपाल – मध्यप्रदेश में अब कमलनाथ सरकार की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रहीं हैं। पार्टी के कई विधायक अपनी ही सरकार से नाराज़ चल रहे हैं। जबकि कई विधायक ऐसे है जो कमलनाथ सरकार के ऊपर वादा खिलाफी का आरोप लगा चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कई मुद्दों को लगातार कमलनाथ सरकार को घेरी हुई हैं। इतना ही नहीं बल्कि बीजेपी कई बार इस बात का भी दावा कर चुकी है की कमलनाथ सरकार 5 साल पूरे नहीं करेगी।

इस बीच नेता प्रतिपक्ष गोपाल भारग्व ने बड़ा दावा कर दिया हैं। उनके इस दावे के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया हैं। गोपाल भार्गव दावा किया है कि मध्यप्रदेश में जल्द सत्ता परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा कि हो सकता है आप जल्द ही हम लोगों को सत्ता पर देखें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक में समय सीमा जैसी कोई चीज नहीं होती हैं।

गोपाल भार्गव ने आगे कहा मोदी सरकार धारा 370, राम मंदिर, नागिरकता संशोधन कानून जैसे मुद्दों पर व्यस्त है। जो हमारा प्रण था। जिस कारण ये सरकार इतनी चल गई। लेकिन अब इस सरकार के पास ज्यादा समय नहीं हैं। गोपाल भार्गव ने कहा- बहुत ज्यादा मोहलत अब इस सरकार को नहीं दी जाएगी। अवसर जैसे ही आते हैं फैसले हो जाते हैं। हो सकता है कभी भी टेलीविजन पर आप हम लोगों को देखें।
कांग्रेस के कई विधायक नाराज
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के कई विधायकों की नाराजगी सामने आई है। ग्वालियर पूर्व से विधायक मुन्नालाल गोयल तो अपनी ही सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ चुके हैं। वहीं, हरदीप सिंग डंग और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह केन्द्र सरकार के कई फैसलों का कांग्रेस के विरोध के बाद भी स्वागत कर चुके हैं।

शिवराज ने भी साधा निशाना
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ सरकार के खिलाफ हमला बोला है। शिवराज ने कहा- कमलनाथ जी, यह जनता है, जो वोट देना जानती है और जरूरत पड़े तो लड़ना भी जानती है। इसे दबाने की कोशिश मत कीजिए। आपके ज़ुल्म के आगे यह झुकने वाली नहीं है। सरकार के हर जुल्म के खिलाफ हम मिलकर लड़ेंगे। कमलनाथ जी, भारत लोकतंत्र से चलता है। आपकी पुलिस और सरकार जो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे केस और मुकदमे बनाकर डराने, धमकाने का काम कर रही है, हम उससे डरने वाले नहीं हैं। हम हर जुल्म के खिलाफ लड़ेंगे।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …