Breaking News

MP : 10 सितंबर के बाद पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक

भोपाल। त्योहार और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने इस बारे में आदेश जारी कर स्पष्ट किए हैं कि 10 सितंबर के बाद विधानसभा चुनाव तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर प्रतिबंध रहेगा।
पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आगामी त्योहारों और नवंबर-दिसंबर में संभावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए 10 सितंबर 2018 से विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया सम्पन्न होने तक सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के अर्जित अवकाश प्रतिबंध रहेगा।
आदेश में ये भी कहा गया है कि इस अवधि के दौरान यदि किसी अधिकारी-कर्मचारी को अत्यावश्यक परिस्थिति में अवकाश की जरुरत पड़ती है तो संबंधित पुलिस अधीक्षक या झोनल पुलिस महानिरीक्षक या पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन के बाद ही सीमित अवधि के लिए अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे।

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …