Breaking News

एक बार फिर इन चार शहरों में दो दिनों तक होने वाली है तेज बारिश

भोपाल। बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश में बंद हुई बारिश की बौछार एक बार फिर से शुरू हो गई है। प्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का भी कहना है कि आने वाले दो दिनों में कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। इन जिलों में सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, उज्जैन, जबलपुर, सागर, ग्वालियर समेत प्रदेश के कई शहर शामिल हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी तक 576.9 मिमी बारिश हुई है। बारिश का ये आकड़ा सामान्य बारिश से 13 फीसदी कम है। अब तक एमपी के सिर्फ चार जिलों में ही सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश हो पाई है। बाकी के जिलों में बारिश का आकड़ा सामान्य से कम है। अब देखना होगा कि दो दिनों में बारिश का आंकड़ा कहां तक पहुंचता है।

इस कारण होगी बारिश 
शहर में दो दिनों से हो रही छिटपुट का कारण ऊपर की पूर्वी और शहर के दक्षिणी हिस्से में बह रही पश्चिमी हवा के मिलने के कारण हो रही है। यहीं कारण है कि सोमवार को भी सुबह के समय शहर के कई भागों में तेज बारिश हुई। हवा के मिलने के कारण मंगलवार को भी बारिश के आसार बने हुए हैं। जिसमें कोलार, होशंगाबाद रोड, शाहपुरा, शिवजी नगर, तुलसी नगर, रचना नगर, जहांगीराबाद, चौक, इब्राहिमपुरा, रायल मार्केट, कोहेफिजा, वीआईपी रोड समेत कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना भी बनी हई है।

बना बारिश का सर्कुलेशन

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बंगाल की खाड़ी में 7.6 किमी ऊंचाई तक चक्रवाती हवा का गोला बन रहा है। यह गोला मध्य प्रदेश समेत देश के कई भागों में पूरब से पश्चिम की ओर घूम रहा है। इससे बारिश का सर्कुलेशन बना है जिसके बाद बारिश का जोन बन रहा है। आने वाले दो दिनों में गरज- चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना बन रही है।

Check Also

आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

🔊 Listen to this संवाददाता अतुल जैन 01/02/2025 आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में वार्षिक …