गुना। जेएमएफसी न्यायालय गुना ने सोपाल पुत्र साहू पारदी निवासी मुरादपुर थाना धरनावदा को अवैध शराब रखने व बेचने के संबंध में थाना धरनावदा पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेजा।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि कल रात्रि को पटना स्कूल के पास धरनावदा रास्ता पर एक व्यक्ति कुर्ता पाजामा पहने दो केनों में 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेचने के लिए पुलिस को रखे बैठा मिला जिसे पुलिस ने मौके से पकड़ा उससे शराब रखने के संबंध में दस्तावेज मांगे तो उसने कोई दस्तावेज ना होना बताया कैनो के ढक्कन खोल कर देखा एवं सुंधा तो उसमें कच्ची शराब भरी हुई थी पुलिस ने मौके पर रात में ही कार्रवाई कर आरोपी को आज न्यायालय में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पेश किया था।