Breaking News

मोटरसाइकिल चोर पहुंचे सलाखों के पीछे

गुना जेएमएफसी न्यायालय राधौगढ़ ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले सोनू सैनी व रवि गुर्जर निवासी राधौगढ़ को थाना राधौगढ़ द्वारा पेश करने पर जेल भेजा।

एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि फरियादी रज्जाक खान ने मनीष सिंह से एक मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्लस खरीदी थी दिनांक 31 7 2020 के रात्रि करीब 9:00 बजे उसने विनोद डॉक्टर वाली गली में लॉक करके गाड़ी खड़ी कर घर चला गया था सुबह आकर देखा तो मोटरसाइकिल नहीं दिखी पुलिस को जानकारी मिली कि मोटरसाइकिल सोनू सैनी ने चुराई है तो पुलिस ने उससे कल रात्रि को पानी की टंकी के पास बस स्टैंड रोड राधौगढ़ से मोटरसाइकिल जप्त की तथा उसने रवि गुर्जर द्वारा सहयोग करना बताया था।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …