गुना जेएमएफसी न्यायालय राधौगढ़ ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले सोनू सैनी व रवि गुर्जर निवासी राधौगढ़ को थाना राधौगढ़ द्वारा पेश करने पर जेल भेजा।
एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि फरियादी रज्जाक खान ने मनीष सिंह से एक मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्लस खरीदी थी दिनांक 31 7 2020 के रात्रि करीब 9:00 बजे उसने विनोद डॉक्टर वाली गली में लॉक करके गाड़ी खड़ी कर घर चला गया था सुबह आकर देखा तो मोटरसाइकिल नहीं दिखी पुलिस को जानकारी मिली कि मोटरसाइकिल सोनू सैनी ने चुराई है तो पुलिस ने उससे कल रात्रि को पानी की टंकी के पास बस स्टैंड रोड राधौगढ़ से मोटरसाइकिल जप्त की तथा उसने रवि गुर्जर द्वारा सहयोग करना बताया था।