Breaking News

पीईबी हो सकता है बंद, इसलिए इस साल 15 भर्ती परीक्षाओं पर लगी अघाेषित राेक

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा इस साल विभिन्न विभागों के हजारों पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का…

मंथन न्यूज
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा इस साल विभिन्न विभागों के हजारों पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया जा चुका है, लेकिन युवाओं के सामने आए इन रोजगार के अवसर पर ब्रेक लगता दिख रहा है। इसके दो बड़े कारण सामने आ रहे हैं। इससे इन पर अघोषित रोक सी लगती दिख रही है। 
पहला कारण है- पीईबी के भविष्य पर ही प्रश्नचिह्न लगा हुआ है और दूसरा कारण प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण नियमों में किए गए बदलाव को बताया जा रहा है। पीईबी के संभावित शेड्यूल के अनुसार 15 भर्ती परीक्षाएं होनी थीं। इसमें 3 परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहीं इसी महीने में होने वाली एक अन्य परीक्षा को लेकर पीईबी ने काेई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। उधर, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि पीईबी को बंद किया जाना है, इसलिए देरी हो रही है। 
कांग्रेस के वचन-पत्र में पीईबी को बंद करने का उल्लेख

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …