Breaking News

RTO कार्यालय की बागडोर प्राइवेट कटर के हवाले*

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

*RTO कार्यालय की बागडोर प्राइवेट कटर के हवाले*

                   🔥
*दलाल व कटर बन बैठे साहब*
                    🔥
*जनता परेशान , मैडम को नहीं है  टाइम  ऑफिस बैठने के लिए ।*
                     🔥
*शिवपुरी*- कमलनाथ सरकार जिस वादे के साथ सत्ता में आई है । कि हम किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे । सरकार की इस मंशा को शिवपुरी की ड़ी टी ओ साहिबा पूरी तरह से पलीता लगाने में जुटी है । आर टी ओ विभाग में इस समय  भ्रष्टाचार चरम पर है । न तो वहां कोई सुनने वाला है । और न कोई काम करने वाला । बेचारी आम जनता 7 किलोमीटर दूर अपने काम कराने जाती है लेकिन दलालों व बाबुओं की बदौलत वहाँ सिर्फ लुटती है । बिना दलाल के वहाँ काम कराना नामुमकिन है ।यह कहने में कोई संकोच नही है कि विभाग द्वारा सरकार की जमकर बदनामी की जा रही है ।

*सुपर दलाल सुपर कटर की देखरेख में होता है सारा काम*
मैडम के साथ आया सुपर दलाल सुपर कटर बंटू सिकरवार के कब्जे में पूरा आर टी ओ आफिस है । बंटू के बिना न तो कोई लायसेंस बनेगा न कोई गाड़ी पास होगी । और तो और मैडम को अपने स्टॉफ पर भी भरोसा नही है । इसलिए बंटू को ही स्टॉफ के साथ चेकिंग करने के लिये भेजा जाता है । और बंटू मैडम की जगह वाहनो की चेकिंग करता है ।और जब मीडिया द्वारा उससे बात की जाती है तो वह मीडिया का आई कार्ड मांगता है । अब भैया तुम कौन हो जो एक पत्रकार का आई कार्ड मांग रहे है पहले अपनी तो बता दो तुम कौन हो जो चेकिंग कर रहे हो ।

*नही हो रहा सूचना के अधिकार का पालन*

मैडम का ऊपर तक इतना रुतबा है कि जब किसी के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत कोई सूचना मांगी जाती है तो मैडम उस सूचना को साफ देने से मना कर देती है । कहा जाय है कि आपको सूचना देना लोक हित में नहीं है । अब बता तो दो मैडम जी बंटू सिकरवार से सरकारी कार्य करवाना लोक हित में है । हालांकि उनके इस रवैये की शिकायत राज्य सूचना आयोग में कर दी गयी है ।

*✍भूपेंद्र शर्मा✍*

Check Also

महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर – 

🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …