भोपाल -कांग्रेस की ओर से शहडोल और नेपानगर उपचुनाव के उम्मीदवार की घोषणा के बाद भाजपा ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश प्रभारी से बातचीत कर पैनल तैयार किया है। इसे मंजूरी के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से चर्चा कर कुछ नाम तय किए हैं,लेकिन राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल के हैदराबाद में आरएसएस की बैठक में व्यस्त होने से इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा को शहडोल के लिए मशक्कत करनी पड़ी है।
यहां मंत्री ज्ञान सिंह, जयसिंह मरावी और नरेंद्र मरावी के नाम सामने आ रहे हैं। कोई नया नाम भी सामने आ सकता है। माना जा रहा है कि नेपानगर विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक राजेंद्र दादू की बेटी मंजू दादू का नाम तय हो सकता है।