भोपाल – प्रतियोगी परीक्षाओं के व्यापमं घोटाले के बाद अब एक नया फर्जीवाड़ा सामने आया है। फेसबुक पर व्यापमं भोपाल के नाम से पेज बनाकर छात्रों को फंसाने के प्रयास किया जा रहा है। पेज पर बाकायदा परीक्षाओं को लेकर अहम जानकारियां अपडेट की जा रही हैं।
पीईबी के डायरेक्टर की शिकायत के बाद सायबर सेल एफआईआर कर जांच में जुट गई है। सायबर सेल पुलिस के अनुसार 18 अक्टूबर को प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) के डायरेक्टर भास्कर लक्षाकार ने एक शिकायत की थी कि इसका एक फर्जी फेसबुक पेज बनाया गया है।
इस पेज पर पीईबी का अधिकारिक होम पेज प्रदर्शित किया जा रहा है। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों में भ्रम पैदा हो रहा है। साथ ही पीईबी की छवि पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। पीईबी के डायरेक्टर की शिकायत के बाद सायबर सेल के एआईजी के नेतृत्व में जांच शुरू की गई है।
तीन हजार से ज्यादा छात्रों ने लाइक किया पेज:-
फेसबुक पर व्यापमं भोपाल के नाम के इस फर्जी पेज पर अभी तक तीन हजार से ज्यादा छात्रों द्वारा लाइक किया जा चुका है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र इस पर पूछताछ कर आगामी परीक्षाओं के बारे में अपडेट ले रहे हैं । इस पेज पर व्यापमं की तरह की पूरा अपडेट दिया जा रहा है। रिजल्ट और आगामी परीक्षाओं की तारीख के साथ टाइम टेबल भी मुहैया कराया गया है। पेज पर मप्र पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा को लेकर सबसे ज्यादा पोस्ट डाली गई है।
पीईबी के मोनो का हूबहू उपयोग:-
साइबर सेल ने जांच में पाया है कि आरोपियों ने इस पेज को बनाने के लिए एक्सपर्ट की मदद ली है। पीईबी के मोनो का उपयोग बेहद सफाई के साथ किया गया है। जो एक्सपर्ट की मदद के बिना मुमकिन नहीं है। पेज को बनाने वाले के मंसूबे छात्रों को इस पेज के जरिये अपने जाल में फंसाना है।
फेसबुक से मांगी जानकारी:-
सायबर सेल ने इस मामले में फेसबुक को इस मामले में जानकारी मुहैया करने के लिए पत्र लिखा गया है। हालांकि फेसबुक द्वारा अभी पेज संबंध में जानकारी नहीं उपलब्ध नहीं करवाई गई है। जानकारी मिलने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि पेज कहां और किसने बनाया है।
एक निजी कंपनी संदेह के घेरे में :-
सूत्रों के मुताबिक सायबर सेल जांच में अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। सेल ने एक निजी कंपनी को संदेह घेरे में लिया है। जिसने इस पेज को तैयार किया था। फेस बुक से सायबर सेल ने इस पेज को लॉक करने के लिए भी कहा है।
पीईबी के डायरेक्टर ने 18 अक्टूबर को व्यापमं भोपाल के नाम से फेसबुक पेज बनाने की शिकायत की थी। इस पर जांच के बाद एफआईआर की गई है। फेसबुक से भी इसके संबंध में जानकारी मांगी गई है।
पूनम पुरोहित