*सुनील रजक शिवपुरी* ।खबर
शिवपुरी जिले से है जहाँ डेंगू का आतंक थमने का नाम नही ले रहा आये दिन मरीज़ों की संख्या बढ़ती नज़र आ रही है सूत्रों की माने तो कुछ दिन छोड़कर शहर की ऐसी कोई कॉलोनी आगे चलकर न बचे जिसमे डेंगू का मरीज़ न मिले बात यह है कि जो मरीज़ डेंगू के मिल रहे है हर बार की तरह संख्या बढ़ती नज़र आ रही है
*नगरपालिका द्वारा जो छिड़काव किआ जा रहा है नही मिल रही उससे सफलता*
यह भी कह सकते है कि कुछ हद तक रोक लग रही है पर नगरपालिका द्वारा जो छिड़काव किआ जा रहा है वो कॉलोनी की नालियों के लिए किआ जा रहा है जिससे कि काफी हद तक सफलता नही मिल रही है
*पूरा शहर नाले से घिरा हुआ है*
जैसा कि विदित है कि शिवपुरी जिला पूरा नाले से घिरा है या यूं कह सकते है कि शहर के बीचोबीच से पूरा नाला निकला हुआ है
*इनका कहना है*
ये जो छिड़काव हमारे द्वारा किआ जा रहा है ये नालियों मैं किआ रहा है जो कॉलोनी की नालियां होती है अगर नालों की समस्या से डेंगू उत्पन्न हो रहा है तो सी एम ओ को मैं बोलता हूं नालों मैं भी छिड़काव कराया जाएगा
*मुन्ना लाल कुशवाह (नगर पालिका अध्यक्ष)*
शहर का हालात बहुत खराब है लोग ऐसे घर बना लेते है जहाँ से पानी की निकासी नही होती और पानी रुक जाता है जिससे डेंगू उत्पन्न होता है और नालियों माने तो शहर मे जो सड़के बनाई गई है उनके किनारे जो नालियां बनाई गई है वो पूरी तरह ढकी हुई नही है जिससे स्वीपर सफाई करते समय कचड़ा उसमे गिर जाता है और उससे पानी रुक जाता है जिससे डेंगू उत्पन्न हो जाता है ओर नालों मैं भी छिड़काव किआ जाना चाहिए अधिकतम नालियां जो अभी बनी है वो पूरी तरह खुली हुई पड़ी है जिससे मच्छर ओर दुर्घटना की संभाबना बना रही हूं
अपील समस्त नागरिको से निबेदन है कि हर नागरिक का मच्छर खत्म करने का काम है कृपया अपने घरों मैं ओर आसपास पानी भरा हुआ न रखें
*डॉ अर्जुन लाल शर्मा (सी एम एच ओ शिवपुरी)*
Manthan News Just another WordPress site