Breaking News

*योनो फ्रेशर पार्टी का महाविद्यालय में आयोजन*

शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी स्वामी विवेकानंद सभागार में एसबीआई की शाखा शिवपुरी द्वारा योनो फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्री राकेश अग्रवाल (क्षेत्रीय प्रबंधक)श्री राहुल गुप्ता (योनो मैनेजर) श्री संजय वर्मा (मार्केटिंग मैनेजर) एवं श्री उम्मेद मल गोलेचा (मुख्य प्रबंधक) के साथ एसबीआई की योनो टेक्नीशियन टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे। शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो महेंद्र कुमार के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ यू.सी गुप्ता डॉ बी.के जैन, प्रो. पवन कुमार श्रीवास्तव, प्रो अरविंद शर्मा एवं डॉ रामजी दास राठौर के साथ अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। श्री राकेश अग्रवाल (क्षेत्रीय प्रबंधक) ने बताया कि आज डिजिटल क्रांति का दौर है। ऐसी स्थिति में एसबीआई किसी भी मामले में पीछे नहीं है। वह हमेशा अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करता है। इसी क्रम में हमारा यह योनो ऐप है। इससे आप रेलवे, बस टिकट, फंड ट्रांसफर आदि के कार्य कर सकते हैं।साथ ही कार्ड क्लोनिंग की समस्या भी समाप्त हो जाएगी क्योंकि योनो एप धारक बिना कार्ड के भी लेन देन कर सकता है। डॉ यू.सी गुप्ता ने बताया कि योनो एप के द्वारा लेनदेन करने पर हमारा लेन-देन सुरक्षित रहता है तथा समय बचता है है। प्रो. पवन कुमार श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को बताया इस ऐप के माध्यम से आप अपनी परीक्षा फीस एसबीआई लिंक के द्वारा स्वयं भुगतान कर सकते हैं तथा अन्य कार्य भी कर सकते हैं। श्री राहुल गुप्ता ने योनो ऐप के बारे में समझाते हुए बताया कि आप बिना कार्ड की इस ऐप से लेनदेन कर सकते हैं।श्री संजय वर्मा ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से नया अकाउंट खोलना, हाउस लोन, होम लोन, पर्सनल लोन के संबंध में कार्य कर सकते हैं।एसबीआई की शिवपुरी शहर में 4 शाखाएं हैं तथा 33 एटीएम कार्य कर रहे हैैं। श्री उम्मेद मल ने बताया योनो एप आपको सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रहा है। इसमें लगभग 40 प्रकार की सुविधाएं आपको प्रदान की जा रही हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ रामजी दास राठौर ने छात्र-छात्राओं को बताया “जिस तरह हमारे शरीर में ब्लड महत्वपूर्ण है, उसी तरह जीवन में धन का महत्वपूर्ण है”। हमारा धन हमेशा सुरक्षित रहे। इसलिए हम बैंकों के माध्यम से लेनदेन करते हैं।लेकिन आज का दौर डिजिटल क्रांति का दौर है, ऐसी स्थिति में योनो एप हमें सुरक्षा एवं स्थायित्व प्रदान करता है। कार्यक्रम के अंत में डॉ बी.के जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा एसबीआई की योनो टीम द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में स्टॉल लगाकर छात्र छात्राओं को टेक्निकल जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा उन्हें स्वल्पाहार एवं गिफ्ट प्रदान किया गया।

Check Also

एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

🔊 Listen to this एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए …