शिवपुरी। क्या आप गुड लुकिंग, स्मार्ट, और फ़ैशनेवल है?
तो तैयार हो जाये शिवपुरी फैशन आईकॉन 2020 बनने के लिए।
ओमकार इवेंट एंड सर्विसेज के मैनेजर राम गुप्ता ने बताया कि ग्रैंड फ़ैशन शो का आयोजन 24 जनबरी 2020 को नक्षत्र रिसोर्ट एंड गॉर्डन में होने जा रहा हैं ।जिसके लिए ऑडिशन होटल राज पैलेस में 12 जनबरी से शुरू हो गए हैं।
ऑडिशन में सीनियर ओर जूनियर कैटेगरी में फ़ैशन आईकॉन चुने जायेगे।
प्रतिभाओ को निखारने के लिए सिंगिग व डांसिंग परफॉर्मेंस का भी आयोजन में विशेष भूमिका होगी। फैशन शो के मुख्य आकर्षण में सिंगर पूजा ठाकरे भोपाल की जबरदस्त सिंगिंग परफॉर्मेंस होगी।
आयोजन में साड़ी पैलेस , वोमेन्स डोर, रूपशी ब्यूटी पार्लर, आपूर्ती स्टोर, सुमन बेकरी,आशीर्वाद ज्वेलर्स, आई स्टोर मोबाइल, शर्मा एंटर प्राइज़(DBF),जय ऑप्टिकल, कैरियर ग्लो, ब्राइट गिफ्ट गेलरी, देहली डोसा एंड चाट के साथ इवेंट पार्टनर वरुण साउंड लाइट एंड डिजिटल स्टूडियो , नक्षत्र गार्डन , होटल राज पैलेस, होटल थाट वाट का विशेष सहयोग रहा है।
Manthan News Just another WordPress site