Breaking News

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

*गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

*केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने युवा भाजपा नेता माणिक जैन के पत्र पर लिखा रेल मंत्री केा पत्र*


शिवपुरी- संसदीय क्षेत्र गुना शिवपुरी में दिन के समय में क्षेत्र की जनता के लिये कोई भी रेलगाडी प्रतिदिन उपलब्ध नही होने और यहां से प्रतिदिन दिन में एक रेलगाड़ी गुना से होकर शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक प्रारंभ की जाए। इसे लेकर क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को युवा भाजपा नेता माणिक जैन के द्वारा पत्र व्यवहार कर इस मार्ग पर नई रेल सुविधा बहाल किए जाने की मांग की गई। इस पत्र को लेकर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने स्वयं आगे आकर सीधे रेल मंत्री को पत्र लिखकर अंचल गुना-शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक नई रेल चलाए जाने को लेकर पत्र व्यवहार किया।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखे इस पत्र में युवा भाजपा नेता माणिक जैन ने बताया कि गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के निवासियों के लिये एक मात्र शहर ग्वालियर है, जहां पर पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग अपडॉउन करते है साथ ही छात्रों को उच्च शिक्षा के लिये भी ग्वालियर आना जाना पडता है। लेकिन प्रात: 7 बजे के बाद कोई भी रेलगाडी गुना से ग्वालियर के लिये नही है जिससे क्षेत्र की आम जनता को एवं व्यापारियों को बहुत परेशानी का सामना करना पडता है, क्योंकि बस के द्वारा सफर बहुत ही मंहगा एवं थकान भरा होता है। क्षेत्रीय सांसद ने संसदीय क्षेत्र में हमेशा ही क्षेत्र की जनता का मान रखा है और जितना भी विकास संसदीय क्षेत्र में हुआ है वह सब क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ही मेहनत का प्रतिफल है लेकिन वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कम से कम दो रेलगाडी दिन के समय में चलना आवश्यक है जिसका समय गुना से सुबह 7 बजे और शिवपुरी में लगभग 9 बजे का हो जिससे 11 बजे तक ऑफिस स्कूल कॉलेज और व्यापार के उद्देश्य से निकले लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकें और वही ग्वालियर से आने का समय सांयकाल 6 बजे रेलगाडी का समय हो तो आने में सभी आमजन को सहुलियत मिल सकेगी। यातायात के लिहाज से दिन के समय में चलने वाली रेलगाडी मील का पत्थर सावित होगी क्योंकि रेलगाडी से ज्यादातर गरीब और मध्यम बर्गीय परिवार सफर करते है। दिन के समय में चलने वाली रेलगाडी से गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र की आम जनता को बहुत लाभ होगा साथ ही क्षेत्र विकास के पथ पर दौडने लगेगा। इस मांग पर स्वयं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र व्यवहार कर शीघ्र इस मार्ग पर नई रेल चलाए को लेकर पत्र लिखा।

Check Also

कांग्रेस कि एक ही मानसिकता फूट डालो -राज करो:डॉ नरोत्तम मिश्रा

🔊 Listen to this समाचार… 7/11/2024   *मुसलमानों की जातिगत जनगणना की बात क्यों नही …