मंथन न्यूज साचीन झा करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र में चोरो ने एक सूने घर को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। इस सूने मकान में चोरों ने घर मे रखें नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए। इस बात की भनक मकान मालिक के भतीजे को मकान पर देखने आने के दौरान लगी। जिसपर भतीजे ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुूसार शीतल प्रसाद पुत्र रामचरण लाल जैन 58 वर्ष निवासी करैरा इंदौर में रहने वाले अपने बेटे रानू से मिलने 11 मई को परिवार सहित गए हुए थे और घर का ताला लगा गए। 15 मई की रात को चोरों ने सूने घर का ताला तोडक़र उसमें रखे सोने.चांदी के जेवरातए कपड़े व नगदी चोरी कर ले गए। सुबह जब पास में ही रहने वाला भतीजा घर देखने आया तो ताला टूटा हुआ था जब अंदर जाकर देखा तो सामान इधर.उधर बिखरा पड़ा था जिस पर उसने शीतल प्रसाद को मोबाइल पर सूचना दी। शीतल प्रसाद ने करैरा आकर जब सामान चैक किया और चोरी गए सामान की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Manthan News Just another WordPress site