मंथन न्यूज़ शिवपुरी -भारतीय जनता पार्टी जिला बैठक कोठी नंवर 1 पर सम्पन्न हुयी इस मोके पर शिवपुरी के हाल ही में प्रदेश नेतृत्व संगठन मंत्री सुहाष भगत जी के दुआरा बनाये गए प्रभारी मुख्य अतिथि अबधेश कुशवाह को जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी के दुआरा सोहाफा और शाल भेट किया इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर शिवपुरी प्रभारी अबधेश कुशवाह जिला की जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी अनुसूचित जाति पुर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश खटीक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र बिरथरे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धेर्येवर्धन शर्मा महामंत्री ओमी गुरु पोहरी विधायक प्रहलाद भारती आदि मौजूद रहे
कार्येक्रम के ये रहे मुख्य विंदु
जिला बैठक में सागर में हुयी प्रदेश कार्यसमिति में रखे गये मुख्य दो विंदु कृषि प्रस्ताव और राजनीतिक प्रस्ताव की चर्चा को पंचायत और बूथ स्तर तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया
प्रदेशकार्ये समिति सदस्य नरेंद्र बिरथरे ने राजनीतिक प्रस्ताव को पार्टी कर्येकर्ताओ को बताते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाए केंद्र की योजनाए और शिवराज सिंह की योजनाओ के बारे प्रस्ताब में दिए बिंदु को कर्येकर्ताओ के सामने रखा इस दौरान नोटबंदी और डिजिटल इण्डिया के बारे में प्रस्ताब में बाते राखी गयी !इसके साथ ही कृषि प्रस्ताव पर भी बाते कृषि प्रस्ताब में थी जिसे बलवीर दंडोतिया ने जिला बैठक में कृषि प्रस्ताब में दी बातो को कर्येकर्ताओ के सामने रखा
शिवपुरी प्रभारी अबधेश कुशवाह ने भी प्रदेश कार्ये समिति की बातो को जिला बैठक में रखा और जिले बैठक का मुख्य एजेंडा कार्यकर्ताओ को बताते हुए कहा कार्यसमिति के हर सात दिन में जिला स्तर पर फिर मंडल स्तर पर फिर पंचायत स्तर पर पर फिर बूथ स्तर पर बैठक होगी पार्टी 2018 और 2019 के चुनाव जितने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेगी
आजीवन सहयोग निधी के भी बनाए गए प्रभारी
शिवपुरी नगर – सोनु बिरथरे
शिवपुरी ग्रामीण – अनुराग अष्ठाना
खोड – माखनलाल राठौर
बैराड़ -जनवेद वर्मा
पोहरी – प्रह्लाद भारती
पिछोर लोकपाल लोधी
कोलारस रामस्वरूप रिछारी
वामोर ऋतू चौधरी
खनियाधाना जगराम सिंह
नरवर मुकेश खटीक
करेरा रामस्वरूप रावत
दिनारा अरविन्द बेरड़
बदरवास दवेंद्र जैन
सतनबाड़ा धेर्येवर्धन शर्मा
रन्नौद रामेस्वर विन्दल
Manthan News Just another WordPress site