Breaking News

सुजीत सिंह भदौरिया बने पिछोर एसडीओपी

बधाई

शिवपुरी
कोलारस में एसडीओपी के रूप में शानदार सेवायें देकर थाना प्रभारी से लेकर जनता का विश्वास जीतने बाले एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया का स्थानांतरण कोलारस से दमोह जिले की पथरिया विधानसभा में हो गया था। कोलारस की तरह दमोह जिले की पथरिया में भी जनता के बीच पुलिस का विश्वास जीतने के बाद सुजीत सिंह भदौरिया को शिवपुरी जिले के पिछोर परगना मुख्यालय पर पदस्थ करने के आदेश राज्य शासन पुलिस शाखा भोपाल द्वारा बीते रोज जारी किये गये जिसमें पिछोर में पदस्थ एसडीओपी मिश्रा का स्थानंातरण भोपाल किये जाने तथा उनके स्थान पर सु जीत सिंह सुजीत सिंह भदौरिया को पदस्थ किया गया है। 

Check Also

आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

🔊 Listen to this संवाददाता अतुल जैन 01/02/2025 आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में वार्षिक …