बधाई

शिवपुरी
कोलारस में एसडीओपी के रूप में शानदार सेवायें देकर थाना प्रभारी से लेकर जनता का विश्वास जीतने बाले एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया का स्थानांतरण कोलारस से दमोह जिले की पथरिया विधानसभा में हो गया था। कोलारस की तरह दमोह जिले की पथरिया में भी जनता के बीच पुलिस का विश्वास जीतने के बाद सुजीत सिंह भदौरिया को शिवपुरी जिले के पिछोर परगना मुख्यालय पर पदस्थ करने के आदेश राज्य शासन पुलिस शाखा भोपाल द्वारा बीते रोज जारी किये गये जिसमें पिछोर में पदस्थ एसडीओपी मिश्रा का स्थानंातरण भोपाल किये जाने तथा उनके स्थान पर सु जीत सिंह सुजीत सिंह भदौरिया को पदस्थ किया गया है।