Breaking News

सियासी घमासान, भाजपा ने कहा जल्द हम बनाएंगे सरकार

बेंगलुरु। कर्नाटक में जारी सियासी नाटक के बीच कांग्रेस ने 18 जनवरी को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। वहीं कांग्रेस सांसद मुनियप्पा ने कहा है कि अगले कैबिनेट विस्तार में सभी को मौका मिलेगा इसलिए जो विधायक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं वो डरें नहीं और लौट आएं।
वहीं राज्य के मंत्री जमीर अहमद ने कहा है कि यह हम नहीं बल्कि भाजपा डरी हुई है। अगर हम डरे हुए होते तो अभी रिसॉर्ट में बैठे होते लेकिन ऐसा नहीं है, रिसॉर्ट में तो भाजपा अपने विधायकों के साथ बैठी है। हमारे दो-तीन विधायक मुंबई में हैं और जल्द लौट आएंगे।
बता दें कि मंगलवार को दो विधायकों ने एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार से समर्थन वापस ले लिया। दोनों विधायकों एच. नागेश (निर्दलीय) और आर. शंकर (केपीजेपी) ने राज्यपाल वजुभाई वाला को पत्र लिखकर उन्हें अपने फैसले से अवगत करा दिया है। फिलहाल उनके इस कदम से प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं है। वहीं, केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा का कहना है कि अगर कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरी तो भाजपा राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
इसी बीच, कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा है कि एक या दो को छोड़कर सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं। सभी विधायक कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं। एक अकेला विधायक भी इस्तीफा देने नहीं जा रहा है। हमारी ताकत का एहसास सबको हो जाएगा।
वहीं, भाजपा नेता वमन आचार्य ने दावा किया है कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने पार्टी नेता सीएन अश्वथनारायण से संपर्क किया है। यदी सरकार गिरती है तो जनादेश के मुताबिक, हम सरकार बनाएंगे।
हालांकि, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और कांग्रेस ऐसी किसी भी संभावना से लगातार इनकार कर रहे हैं। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार एक या दो दिन में कांग्रेस के और कुछ विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। इन खबरों का पूरी तरह से खंडन करते हुए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि राज्य में सरकार को कोई खतरा नहीं है।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मुंबई की होटल में रुके विधायक मीडिया से दूर हैं लेकिन मेरे संपर्क में हैं। मैं हर किसी से जुड़ा हुआ हूं और सभी से बात हो रही है। वो लोग लौट आएंगे, हमारा गठबंधन आराम से चल रहा है और मैं पूरी तरह रिलेक्स हूं।
वहीं कांग्रेस के प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि मैं सभी विधायकों के संपंर्क में हूं, यह ड्रामा एक या दो दिन में खत्म हो जाएगा। हम सब साथ हैं और कांग्रेस में कोई भी अंदरुनी विवाद नहीं है।
जहां कांग्रेस और जदयू अपने दावे कर रही है वहीं भाजपा के भी अपने दावे हैं। कर्नाटक में जारी घमासान के बीच महाराष्ट्र के मंत्री राम शिंदे ने दावा किया है कि अगले दो या तीन दिनों में कर्नाटक में भाजपा की सरकार बन जाएगी।
हरियाणा में डेरा डाले हैं भाजपा विधायक
उधर, कांग्रेस-जेडीएस सरकार द्वारा लुभाए जाने के डर से भाजपा ने अपने विधायकों को हरियाणा में नूंह जिले के आइटीसी ग्रांड भारत रिसॉर्ट में ठहराया हुआ है। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येद्दयुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और शोभा करंदलाजे जैसे अन्य वरिष्ठ नेता भी विधायकों के साथ हैं। शेट्टार ने बताया, “हमें नहीं पता कि हम कब तक यहां रहेंगे।”

Check Also

पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शिवपुरी कलेक्टर से की कठोर अपील, बैराड में पानी की समस्या पर जताई चिंता

🔊 Listen to this शिवपुरी पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शिवपुरी कलेक्टर से क्षेत्र की …