Breaking News

*भाजपा कार्यकर्ता निरंतर संगठन के लिए समर्पित होकर कार्य करता है -बंशीलाल गुर्जर*

*भाजपा संगठन पर्व पर  कार्यशाला संपन्न।*
 *हमने लोकल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से सभी वर्गों का विकास किया-रणवीर रावत*
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हमेशा अपने संगठन के लिए समर्पित होकर निरंतर कार्य करता है इसी का परिणाम है कि हम आज विश्व के सबसे बड़े दल के रूप में लोकसभा में 307 सीटों के साथ सत्ता के माध्यम से अंत्योदय को साकार कर रहे हैं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र को साकार करते हुए सर्वव्यापी सर्व स्पर्शी लक्ष्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक मतदान केंद्र पर पहुंचेगा और अपने लक्ष्य के अनुरूप सदस्य को जोड़ेगा इस बार भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश का लक्ष्य 85 लाख नवीन सदस्यों को जोड़ने का रखा है जिसमें शिवपुरी जिले का लक्ष्य एक लाख से मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि यहां का कार्यकर्ता इस लक्ष्य को पूर्ण कर भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूत करेगा उक्त उद्बोधन *भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर* ने शिवपुरी जिले की विस्तार कार्यशाला में व्यक्त किए।
भारतीय जनता पार्टी की परिणय बाटिका में आयोजित संगठन पर्व जिला विस्तारक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर सदस्यता अभियान के प्रदेश सह प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री श्री पंकज जोशी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत जिला विस्तारक श्री  कौशल शर्मा , पूर्व विधायक श्री ओमप्रकाश खटीक, श्री माखनलाल राठौर श्री प्रहलाद भारती प्रदेशकार्यसमिति सदस्य श्री सुरेन्द्र शर्मा  जिला सदस्यता प्रभारी श्री राजू बाथम श्री ओम प्रकाश शर्मा श्री भानु दुबे  श्री हेमंत ओझा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री  सुशील रघुवंशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
कार्यशाला का शुभारंभ सर्वप्रथम पं. दीनदयालय उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं राजमाता जी के चित्र पर माल्यापर्ण  कर किया गया।
इस अवसर पर *भाजपा जिलाध्यक्ष  श्री सुशील रघुवंशी*  ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि प्रदेश द्वारा शिवपुरी जिले को सदस्यता हेतु 1 लाख का लक्ष्य दिया गया है जिसको हम 1.5 लाख सदस्य बनाकर पूरा करेगें।  उन्होने कहा कि हमने मोर्चो एवं मंडलों के माध्यम से प्रभारी नियुक्त किये है इसके साथ ही  जिले के सभी नगर व ग्राम केंद्रों पर विस्तारक नियुक्त किए हैं जो 21 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक 10 दिन अपने अपने नगर व ग्राम केंद्र पर आनेवाले  बूथ पर जाकर 100 सदस्यों को सदस्यता करायेगे ।
*जिला सदस्यता प्रभारी श्री राजू बाथम* ने कहा है कि शिवपुरी जिले में लगभग 1500 बूथ,   600 ग्राम पंचायते,  236 नगर ग्राम केन्द्र, हमें पिछले लक्ष्य से 20 प्रतिशत सदस्यता बढ़ानी है। उन्होने कहा कि हमें मोबाइल के साथ एक फार्म भरकर प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्य का लक्ष्य रखना है।
  *किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत* ने कहा कि
हमारी सरकार ने लोक कल्याणकारी योजना के माध्यम से सभी वर्गों को लाभ दिलाया है हम सदस्यता अभियान के तहत सभी वर्गों तक जायेगे और उन्हें सदस्यता दिलवायेगें। हमने मध्यप्रदेश में 29 मे से 28 लोकसभा सीटों को जीतकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को मजबूत किया है उन्होने कहा कि सभी मोर्चा एक-एक दिन का समय देकर सदस्यता करेगें  इसी तरह सभी मोर्चों को लक्ष्य दिया गया है।  प्रदेश मंत्री श्री *पंकज जोशी* ने कहा कि संगठन पर्व के माध्यम से पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है उन्होने कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा में जिन बूथों पर हमे कम मत प्राप्त हुये है विशेष तौर पर हम उन बूथो पर नये सदस्य बनाकर उन बूथों को मजबूत करेगें जहां हम जीते हैं अपने संगठन को और अधिक मजबूत करना है हमारी सदस्यता सर्व स्पर्शी सर्व व्यापी सभी समाजों को साथ लेकर उनको सदस्य बनाकर भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य लेकर चलना है और संगठन को मजबूती प्रदान करनी है। । वहीं सदस्यता विस्तारक *श्री कोशल शर्मा ने* सभी मोर्चों एवं मण्डल अध्यक्षों से आग्रह किया है कि आप सभी के साथ में पूरे क्षेत्र में रहूंगा आप मेरा जिन जिन मतदान केंद्रों पर हम विधानसभा और लोकसभा में कम वोट मिले हैं वहां मेरा प्रवास तय करें और वहां पर अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और सभी मोर्चा एवं मंडल अध्यक्ष अपने सदस्यता के लक्ष्य को पूर्ण कर प्रत्येक मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे शिवपुरी जिले की संगठन में एक अलग ही पहचान है और इस पहचान को हम और मजबूती प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन हेमन्त ओझा एवं आभार मण्डल अध्यक्ष भानु दुबे ने किया । इस कार्यशाला में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विधायक पूर्व विधायक जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष महामंत्री मोर्चा के जिला अध्यक्ष महामंत्री नगर व ग्राम केंद्रों के विस्तारक पार्षद आदि उपस्थित हुए।

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …