Breaking News

मध्य प्रदेश में अक्टूबर से खुलेंगे कॉलेज, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Predeah Government) ने अगले अकादमिक सत्र से सरकारी कॉलेजों (government colleges) के स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन तरीके से घर बैठे पढ़ाने (Online College Session) का प्लान तैयार किया है. सरकार ने इस सत्र की पढ़ाई अक्टूबर में शुरू की तैयारी की है.

मध्य प्रदेश के हायर एजुकेशन मिनिस्टर मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार अगले सत्र के दौरान अक्टूबर से दूरदर्शन (Doordarshan) और आकाशवाणी (All India Radio) जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से कॉलेजों के स्टूडेंट्स को घर बैठे पढ़ाने की व्यवस्था कर रही हैं. इस सिलसिले में यू-ट्यूब (You-Tube) की मदद भी ली जा सकती है.

मोहन यादव (Higher Education minister Mohan Yadav) ने बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित पिछले अकादमिक सत्र के लिए सूबे में ओपन बुक एग्जाम सिस्टम (open book exam) से आयोजित कॉलेज एग्जाम में कुल 6 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे, और इनके रिजल्ट इसी महीने आने की उम्मीद है.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का प्रकोप (Covid-19 outbreak) खत्म होने के बाद भी कॉलेजों में पुराने एग्जाम सिस्टम की जगह नई सिस्टम पर विचार-विमर्श के लिए एक समिति बनाई गई है.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के इस संकट के बावजूद सरकार कॉलेजों के स्टाफ को समय पर वेतन दिया जा रहा है. साथ ही गेस्ट टीचर को भी नियमित वेतन देने के निर्देश दिए गए हैं.

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …