Breaking News

मप्र / आज जारी हों सकते है डेढ़ लाख अतिथि शिक्षकों के स्कोर कार्ड

अांदाेलन का असर- कांग्रेस काे निभाना पड़ा एक अाैर वचन, पुराने अतिथि शिक्षकों काे मिलेगा अनुभव का लाभ

स्कूल शिक्षा विभाग जल्द जारी कर सकता है निर्देश, 28 जून तक होगा दस्तावेजाें का सत्यापन

www.manthannews.in
9907832876
भाेपाल .नए सत्र के लिए भर्ती का इंतजार कर रहे सैकडों अतिथि शिक्षकों के लिए यह बड़ी खबर हाे सकती है। आवेदक अतिथि शिक्षकों का स्काेर कार्ड 28-29 जून को जनरेट हाे जाएगा। इस बार ब्लाॅक लेवल पर एक्सीलेंस स्कूलों में इनकी काउंसलिंग हाेगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाकर उन्हें इसका जिम्मा साैंपा है। गौरतलब है कि प्रदेश भर से अाए अतिथि शिक्षकों द्वारा स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले पर दिए गए धरने का असर यह हुअा कि पुराने अतिथि शिक्षकों काे इसमें अनुभव का लाभ दिया जाएगा। कांग्रेस ने वचन पत्र में इनसे वादा किया था।
डीईअाे द्वारा दर्ज जानकारी के अाधार पर एमपी अाॅनलाइन पोर्टल पर रिक्तियों का आकलन किया गया है। डीईअाे धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि ब्लाक के तहत हायर सेकंडरी स्कूलाें में वर्ग-1 की स्कूलवार एवं विषयवार खाली पदाें की जानकारी पोर्टल पर डिस्प्ले हाेगी। हर एक खाली पद काे एक वेकेंसी काेड दिया गया है। काउंसलिंग के लिए डीईअाे द्वारा हर ब्लाक के लिए पांच प्राचार्यों की काउंसलिंग कमेटी आदेश जारी करेगी। एक्सीलेंस स्कूल के प्रिंसिपल कमेटी के कोऑर्डिनेटर के ताैर पर काम करेंगे। काउंसलिंग की व्यवस्था उत्कृष्ट विद्यालयाें के प्राचार्य करेंगे। जिन स्कूलों में पद खाली हैं उनके प्रिंसिपल या हेडमास्टर काउंसलिंग के वक्त मौजूद रहेंगे।
ज्ञात हो कि इस साल पाेर्टल के जरिए 3.63 लाख से ज्यादा अावेदन अाए। इनमें 1.49 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए थे। गत वर्ष 2.14 लाख आवेदन रजिस्टर्ड एवं वेरिफाई किए गए थे। भोपाल में 250 से ज्यादा फैकल्टी विषयवार मिडिल, हाई- हायर सेकंडरी स्कूलों में नियुक्त की जाएगी।
प्रदेश के किसी एक ब्लाॅक में स्वयं उपस्थित हाे सकते हैं अतिथि शिक्षक
रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8.30 से 10.30 बजे।

प्रदेश के किसी एक ब्लाक में स्वयं उपस्थित हाे सकते हैं, प्रतिनिधि या रिश्तेदार की मौजूदगी मान्य नहीं की जाएगी।

पहचान के लिए अाधार कार्ड, सत्र 2019-20 का स्काेर कार्ड भी हाेना चाहिए

काउंसलिंग के एक दिन पहले काउंसलिंग रिपोर्टिंग फार्म, काउंसलिंग सहमति फार्म पाेर्टल www.gfms.mp.gov.in से लाॅग इन या अाधार नंबर दर्ज करके डाउनलोड करके प्रिंट निकाला जा सकता है।

काउंसलिंग रिपोर्टिंग फार्म में क्यूअार काेड काे प्रिंट किया गया है। मोबाइल में जीएफएमएस एप द्वारा क्यूअार काेड स्केन करके उपस्थिति दर्ज की जा सकती है।

कंप्यूटर पर www.gfms.mp.gov.in में लॉगइन के बाद आवेदक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा वेरिफिकेशन काेड दर्ज करने पर हाजिरी पोर्टल में दर्ज हाे जाएगी।

आवेदकों की उपस्थिति दर्ज करने के बाद एक्सीलेंस स्कूल के प्रिंसिपल स्वयं के लाॅग इन से दर्ज जानकारी काे लाॅक कर सकेंगे।

काउंसलिंग के विषय एवं क्रम
1. फिजिक्स 2. केमिस्ट्री 3. गणित 4. अंग्रेजी 5.जीव विज्ञान6. कामर्स 7. एग्रीकल्चर 8. हिस्ट्री 9. राजनीति शास्त्र 10. अर्थशास्त्र 11. भूगाेल 12. हिंदी 13. संस्कृत 14. समाज शास्त्र 15. उर्दू
30% वाले स्कूलों पर हाेगा फाेकस :विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी गुरुवार को मंत्रालय में डीईओ की बैठक लेंगी। इसमें अतिथि शिक्षकों के बारे में अगली कार्रवाई के निर्देश जारी किए जा सकते हैं। विभाग का फाेकस 30 फीसदी रिजल्ट देने वाले स्कूलाें पर हाेगा।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …