Breaking News

सिंधिया की जनवेदना रैली रही नाकाम सिद्धार्थ नहीं जुटा पाए शहर की भीड़

 मंथन न्यूज़ शिवपुरी — शिवपुरी  में गुरुवार को कांग्रेस ने जनवेदना रैली व सभा का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। नोटबंदी को लेकर सिंधिया ने कहा कि एक अपरिपक्व फैसले ने देश के 125 करोड़ लोगों के घरों में अंधेरा कर दिया। उन्होंने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि वे जादूगर हैं और जादू की छड़ी घुमाकर अपनी टोपी से हर दिन एक नया शिगूफा छोड़ते हैं, जिनका ना कोई आधार होता है और न ही कोई उद्देश्य। सिंधिया ने कहा कि भारत का इतिहास रहा है कि यहां हमेशा से जनता प्रधान रही है, कोई व्यक्ति नहीं, लेकिन मोदी देश की इस परंपरा को भी झुठलाने पर आमादा हैं। उन्हें आम जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है, जबकि देश का 7 हजार करोड़ का कर्ज खाकर विजय माल्या को बिना किसी रोक के मोदी ने विदेश जाने दिया।                                


                                           
नहीं जुटी शहर की भीड़ -सिंधिया की जनवेदना रैली में भीड़ तो दिखी पर  शहर की जनता नजर नहीं आयी भीड़ जुटाने की जिमेदारी सिद्धार्थ लढ़ा पर थी जो की शहर की भीड़ नहीं जूठा पाए सिंधिया के सामने झूठी झांकी सजाने के लिए ग्रामीण अंचल से ट्रैक्टर भरकर लाये गए            नोटों के लालच देकर लायी गयी भीड़  – जनवेदना रैली में जो ग्रामीण आये उस मामले में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक माना जाए तो  ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्र से 100 -100 रुपये में एक  वयक्ति को कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने लाया गया था भीड़ के तौर पर आये ग्रामीणों  में कुछ लोगो ने नाम न बताने की सर्त पर बताया की उन्हें पैसे लेकर लाया गया है                                                          आमजन में नहीं दिखा सिंधिया के प्रति उत्साह ; उत्साह में दिखी कमी

नगर की बिगड़ी हालत और उससे परेशान आमजन की भावना ही कहेंगे कि वह किसी भी नेता के स्वागत के लिए मन से तैयार नजर नहीं है। आज भी ऐसा ही नजारा देखने में आया जब कांग्रेसजन तो भारी उत्साह में दिखे और अपने नेता का स्वागत भी दिल खोलकर किया, लेकिन जनता ने स्वागत करने से परहेज किया। कोर्ट रोड पर कांग्रेस नेता तो स्वागत करते रहे, लेकिन व्यवसायी और आमजन में से कुछ को छोड़कर अधिकांश ने केवल अभिवादन को स्वीकार किया और मुस्कराकर रह गए। इधर समाजसेवी हरिमोहन लढा ने बाजार में जाकर व्यवसायियों को फूल मालाएं दीं और स्वागत करने का अनुरोध भी किया                खास खास

-कोर्ट रोड पर रैली पीछे चल रही थी, जिसके आगे आगे नपा की महिला कर्मचारी सड़क पर झाड़ू लगाती चल रहीं थीं।
-अस्पताल चौराहे पर जहां जीप में सवार होने की होड़ दिखी तो वहीं सभा मंच पर स्थान पाने को भी कांग्रेसी आपस में उलझते नजर आए।
-कार्यक्रम में जहां 5 हजार के करीब लोगों की भीड़ नजर आई तो वहीं एक सैकड़ा वाहन भी रैली में नजर आए। ग्वालियर बायपास से लेकर प्राइवेट बस स्टैंड तक स्वागत का दौर जारी रहा।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …