मंथन न्यूज छतरपुर मंडल अध्यझ पर गोली चलाकर उसी के खिलाप मुकदमा दर्ज कराने की घटना के बाद पार्टी मे काफी आक्रोश दिखाई दिया इसी को लेकर भारी संख्या लोग भाजपा के कार्यकर्ता ओर आक्ररोशित ग्रामिण सडंको पर उतरे जिले में बालू खनन् का काम कर रही डिजयाना कम्पनी के खिलाफ भाजपा सडंको पर उतरी ओर पुलिस अधिझक के साथ कलेक्टर को ञापन सौपा ! भाजपा जिला प्रवक्ता राजू सरदार के साथ सैकडो कार्यकर्ताओ ने जिला कलेक्टर को ञापन सौपा ञापन में स्पष्ट लेख दिया गया की जिले में अवैध उततखन्न करने वाले माफिया को नही रहने देने की मॉग की कलेक्टर रमेंश भडारी को दिये ञापन में कम्पनी द्वारा स्वीक्रत खदानो का तत्काल प्रभाव से सीमांकन करवाने ओर मुरार गण्वाने के लिये किसानो के खेतो में सीमांकन करवाने की बात कही और कलेक्टर के साथ अतिरिक्त पुलिस अधिझक को ञापन सौपा ओर थाना प्रभारी को हटाने की मॉग की गयी कलेक्टर ने जल्द ओर उचित कार्यावाही का आश्वासन दिया जिला अछ्यझ के आदेश पर भाजपा जिला महामंत्री दिलीप अहिरवार जिला प्रवक्ता राजू सरदार मिडीया प्रभारी प्रतीक खरे सहित अनेक कार्यकार्ताओ की मोजूदगी मे ञापन सौपा गया
Manthan News Just another WordPress site